राजधानी शिमला में रक्षाबंधन को लेकर सजे बाजार, महिलाएं राखी खरीदने पहुंच रही बाजार
हिमाचल। प्रदेश में रक्षाबंधन की तैयारियां शुरु हो गई है, राजधानी शिमला से लेकर अन्य बाजार रक्षाबंधन को लेकर सज गए है। पूरे बाजार में राखी ही राखी दिख रही है, रंग- बिरंगी राखियों से पूरा बाजार गुलजार हो रखा है, वहीं महिलाएं भी राखी खरीदने के लिए बाजार पहुंच रही है। पूरे बाजार महिलाओं की भीड़ से ही भरे पड़े है। राजधानी शिमला के लोअर बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए राखियां लग गई है। इतना ही नहीं किरयाने की दुकान से कपड़ा व्यापारियों द्वारा भी अपनी दुकान के बाहर राखियों के स्टॉल लगा दिए गए है।
बाजार में 10 रुपये से लेकर 250 तक की रंग- बिरंगी व विभिन्न वैरायटी की राखियां मिल रही है। इस बार बाजारों में एक खास तरह की चीज देखी गई, जहां हर बार बाजारों में स्वदेशी राखियों की जगह चीनी राखियां दिखती थी, वहीं इस बार चीनी राखियों की वजाय देशी राखियां ज्यादा दिख रही है।
बच्चों को ज्यादातर लाइट्स वाली राखियां पसंद आ रही है, यह राखियां बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। डोरेमोन, बैनटैन, डबलू- बबलू, बार्बी डॉल आदि की राखियां बच्चों के लिए बनाई गई है। बाजार के दुकानदारों द्वारा बताया गया कि बच्चे हर साल अनेक प्रकार की राखियों की डिमांड रखते है, वहीं इस बार उनकी डिमांड को पूरा करते हुए कार्टून से लेकर लाइट्स तक वाली सारी राखियां बाजार में मिल रही है।
बच्चे भी जमकर इन राखियों की खरीद कर रहे है। भाई- बहन के इस पवित्र बंधन पर बहनें अपने भाईयों के लिए अभी से राखी खरीद रही है, क्योंकि बहुत से भाई ऐसे है जो रक्षा बंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाने नहीं पहुंच पाएंगे, जिसे देख बहने उनके लिए राखी खरीद पोस्ट के जरिए उन तक पहुंचा रही है।