हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए कई अहम फैसले, 30 से ज्यादा एजेंडा आइटम किए गए थे शामिल
हिमाचल। प्रदेश मंत्रिमंडल की आज बैठक प्रस्तावित की गई थी, जिसमें प्रदेश के तमाम मंत्रिगण मौजूद थे, सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है, वहीं 30 से ज्यादा एजेंडा आइटम को शामिल किया गया था। चुनावी वर्ष में जयराम सरकार पूरी तरह सक्रिय हो रखी है, इसी के अंतर्गत एक ही सप्ताह के बीच दूसरी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बड़े- बड़े फैसलों पर मुहर लगाई जा रही है।
इसी कड़ी में आज की कैबिनेट बैठक में एनएचएम के तहत 320 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया है, जिसमें स्टॉफ नर्स समेत कई पद शामिल है। स्वास्थ्य विभाग में नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के पदों को भरने पर भी मंजूरी दी गई है, वहीं प्रदेश में तीन कॉलेज खोलने का भी फैसला लिया गया है।
यह कॉलेज हमीरपुर के गलोड़ व सोलन के नालागढ़ में खोले जाएंगे। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। मंत्रिमंडल की बैठक में डिपो होल्डर्स को भी राहत दी गई है, होल्डर की कमीशन तीन से चार प्रतिशत तक कर दी गई है, वहीं सेब कार्टन खरीद में भी जीएसटी पर छह प्रतिशत तक छूट देने के फैसले को भी मंजूरी दे दी गई है।