त्योहारों से भरे अगस्त माह में सिनेमाघरों में दस्तक देंगे कई फिल्में
अगस्त का महीना पूरा त्योहारों से भरा पड़ा है, इस महीने में रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्मी और 15 अगस्त तक के बहुत से त्यौहार आने वाले है। त्योहारों का महीना शुरु होते ही लोगों के चेहरे खिल उठ गए थे, एक ओर जहां पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा, तो वहीं दूसरी ओर भाई- बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन भी ढ़ेरों खुशियां लेकर आय़ा है। त्योहारों के इस सीजन में बहुत सी सरकारी छुट्टियां है। अब छुट्टियों के चलते घर में बैठे बोर न हो इसके लिए बॉलीवुड के सुपरस्टारों ने फिल्में भी इसी माह सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
छुट्टियों में पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने का आनंद ले सकते है। बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक की फिल्मे सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। दोनों कलाकारों की फिल्म एक ही दिन 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन ही रिलीज हो रही है। अब देखना यह होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों को भांति है।
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड़्ढा या फिर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन। इतना ही नहीं साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की भी कोबरा फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी वाली है, वहीं 12 अगस्त को निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, आदित्य मेनन, अनुपम खेर आदि कलाकारों की फिल्म कार्तिकेय 2 भी 12 अगस्त को सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देगी। त्योहारों से भरा महीने आपके लिए पूरा इंटरटेन्मेंट लेकर आया है।