भारी बारिश के कारण दो दिन से रुकी मणिमहेश यात्रा आज से शुरु, प्रशासन ने की यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, दो दिनों से प्रदेश में बारिश का कहर बरस रहा था, भारी बारिश के चलते प्रदेश में जन- धन की काफी हानि भी हुई है। भारी बारिश के दौर को देखते हुए प्रशासन द्वारा मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब मौसम को ठीक देख आज से यात्रा को फिर से शुरु कर दिया गया है। हालांकि बारिश के चलते यहां पर जगह- जगह मार्ग अवरुद्ध हो रखे है, लेकिन चंबा से भरमौर तक के मार्ग की हालात ठीक देखी जा रही है, जिसके चलते यात्रा को आज से फिर शुरु कर दिया गया है।

हेलीसेवा के माध्यम से मणिमहेश पहुंचे श्रद्धालु 

इससे पहले मार्गों के अवरुद्ध होने के कारण हेलीसेवा शुरु की गई थी, हजारों श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के माध्यम से मणिमहेश पहुंचे, और पवित्र झील में डुबकी लगाई। बीते दिन दो कंपनियों के हेलीकॉप्टरों ने लगभग 50 उड़ाने भरी, जिसमें हजारों श्रद्धालु श्रद्धा की डुबकी लगाने पहुंचे। बारिश और भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग बंद हो रखे है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को हेलीसेवा की सहायता लेनी पड़ी।

किराया अधिक होने से कम लोगों ने किया सफर 

हालांकि इस बीच हेलीसेवा शुरु होने से कई श्रद्धालुओं ने हेलीसेवा की सहायता ली, लेकिन हेलीसेवा का किराया अधिक होने की वजह से कई श्रद्धालु ऐसे भी थे, जिन्होंने हेलीसेवा नहीं ली, और पैदल ही यात्रा तय करने का सोचा। प्रशासन ने आज से रुकी हुई यात्रा शुरु करने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस बीच श्रद्धालुओं के लिए एडवायजरी भी जारी की गई है, जिसमें लोगों से अपील की गई है, कि खराब मौसम के चलते यात्रा पर न निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *