Mandi Accident: सुंदरनगर, खारसी में खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत और 4 घायल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में हुए दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है. पहला हादसा गुरुवार देर रात सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कटेरू क्षेत्र में भलाना खूड़ी नाला के पास हुआ. यहां एक बोलेरो (एचपी31/8349) गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहन सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया.

दूसरा हादसा शुक्रवार सुबह कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास हुआ. यहां एक नई ऑल्टो कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी. इसमें चालक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे. वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ.

पहले हादसे में घायल हुए लोगों की शिनाख्त संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत निवासी पंजराह तहसील सुंदरनगर, किरपा राम(38) पुत्र मजरू राम निवासी पौडाकोठी तहसील सुन्दरनगर, कमल कुमार (22) पुत्र तुला राम गांव डोलाधार तथा चालक अनिल दत्त(52) पुत्र रुप चन्द निवासी गांव कोलथी के रूप में हुई है. जबकि मृतकों की शिनाख्त लाला राम (50) पुत्र गंगू राम निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर, रूप लाल(55) पुत्र परस राम निवासी गांव डोलधार तहसील सुन्दरनगर, सुनिल कुमार(35) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह गलू तहसील सुन्दरनगर,गोबिन्द राम (60) रघुराम निवासी डोलधार तहसील सुन्दरनगर और मोहण(55) पुत्र किरपा राम निवासी कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुन्दरनगर के रूप में हुई है.

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इधर नाचन के विधायक विनोद कुमार ने हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. विधायक विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *