मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ बहाल, सड़क के दोनों ओर फंसे हजारों वाहन
हिमाचल। मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सात मील के पास 24 घंटे से बंद पड़ा है, दरअसल बीते दिन भारी बारिश के चलते पहाड़ी दरकने से बड़ी- बड़ी चट्टानें व मलवा सड़क पर गिर गया है, जिस कारण सड़क के दोनों ओर हजारों वाहन फंसे हुए है। 24 घंटे गुजरने के बाद भी मार्ग में ज्यों कि त्यों समस्या बनी हुई है, बीते दिन से हजारों वाहन यहां फंसे हुए है, लेकिन अभी तक मार्ग को साफ नहीं किया गया है। लोगों का मार्ग पर बीते दिन से हाल बुरा चल रहा है।
भूखे, प्यासे सड़क के दोनों ओर फंसे यात्री
छोटे वाहन मंडी कटौला बजौरा मार्ग से कुल्लू की तरफ निकल रहे है, लेकिन इतनी मात्रा में वाहनों के उस रास्ते से गुजरना भी किसी मुश्किल से कम नहीं है। वहां भी जाम जैसे हालात उत्पन्न हो रहे है। मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों के हाल बुरे चल रहे है, वह भूखे, प्यासे वैसे ही अपनी गाड़ियों में बैठे है। सात मील से कुछ दूरी पर ही एसडीआरएफ का मुख्यालय है, जहां हर समय जेसीबी मशीन तैनात रहती है। बीते दिन से मार्ग अवरुद्ध हो रखा है, लेकिन तब भी मार्ग को खोलने की दिशा में जरा सा भी प्रयास नहीं किया गया।
सात मील के पास तीन सालों से बनी हुई पहाड़ों के दरकने की समस्या
मंडी और कुल्लू में इन दिनों फलों का सीजन चल रहा है, यहां से गाडिया फलों को भरकर व्यापार करने के लिए निकल रही है, लेकिन मार्ग अवरुद्ध के कारण फलों से भरी गाड़िया भी यहीं फंस रखी है। सात मील के पास पहाड़ों का दरकना तो मानों आम बात सी हो गई है। यहां पिछले तीन सालों से पहाड़ दरक रहे है, लेकिन इस ओर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।