जिला कांगड़ा के मेधावी विद्यार्थियों को कल वितरित किए जाएंगे लैपटॉप

Spread the love

हिमाचल। कांगड़ा जिले में कल मेधावी बच्चों को मंत्री व विधायक लैपटॉप वितरित करेंगे, लैपटॉप वितरण के लिए जगह भी निर्धारित कर ली गई है। शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप वितरण की समस्त तैयारियां कर ली गई है, साथ ही उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा रेखा कपूर ने केंद्र प्रभारियों से बातचीत की, और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।

10 केंद्रों में किए जाएंगे लैपटॉप वितरित

लैपटॉप वितरण के लिए कांगड़ा में कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं। सत्र 2018-19 व 2019-20 के तहत जिला कांगड़ा के दसवीं व 12वीं के करीब 3307 मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किया जाएगा। कांगड़ा जिले में लैपटॉप वितरण के लिए सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवारना, बालिका धर्मशाला, बालक नगरोटा बगवां, बालक ज्वालामुखी, बालक इंदौरा राजकीय कॉलेज ढलियारा, बीडीओ. ऑफिस बैजनाथ, एसडीएम. ऑफिस जयसिंहपुर, शिवा पैलेस जवाली तथा बचत भवन नूरपुर को चुना गया है।

कल सुबह 11 बजे से वितरित किए जाएंगे लैपटॉप

लैपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र शिक्षा विभाग की वेबसाइट में दी गई सूची में अपना नाम देख चयनित स्थलों पर पहुंच सकते है। लैपटॉप प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने साथ आधार कॉर्ड व परीक्षा में उत्तीर्ण प्रमाण पत्र को लाना अनिवार्य है। कल वितरित किए जाने वाले लैपटॉप को धर्मशाला छात्रा स्कूल में रखा गया था, यहां से इन्हें 10 केंद्रों में भेज दिया गया है। कल लैपटॉप वितरण का कार्य 11 बजे से शुरु कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *