पठानकोट- बनीखेत- लचोड़ी- सलूणी मार्ग पर हुआ भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में बरसात के दिनों में भूस्खलन होना कोई बड़ी बात नहीं है, हिमाचल प्रदेश भूस्खलन की दृष्टि से अतिसंवेदनशील माना जाता है, जिस कारण यहां पर लगभग भूस्खलन होता ही रहता है, लेकिन पठानकोट- बनीखेत- लचोड़ी मार्ग पर हुए भूस्खलन का नजारा देख हर किसी के मन में डर के भाव उत्पन्न हो गए है। देखते ही देखते पूरा पहाड़ दरक कर नीचे आ गया, लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। यह मामला बीती शाम का है।

घटना के बाद से वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया, वहीं आज सुबह से ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग पर गिरे मलवे व चट्टानों को हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। बीते दिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी था, दोपहर तक बारिश थम गई, जिसके बाद शाम के समय में पठानकोट- बनीखेत- लचोड़ी मार्ग पर कोटी पुल के साथ लगती पहाड़ी से पत्थर गिरना शुरु हो गया था।

वाहन चालक जान जोखिम में डालकर अपनी जान बचाते हुए निकले, तभी अचानक से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा गिरकर नीचे आ गया, और देखते ही देखते पूरा पहाड़ टूटकर नीचे आ गया। प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को लगातार सावधान व सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। पहाड़ के टूटते समय गरीमियत रही कि कोई भी वाहन मार्ग पर नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टाला गया।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *