लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने लिया फैसला, अब जिले में आने के लिए देना होगा सैलानियों को ग्रीन टैक्स
हिमाचल। प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में प्रशासन ने फैसला लिया है कि जो भी सैलानी बाहर से जिले में प्रवेश करेंगे उनको ग्रीन टैक्स देना होगा। बीते दिन एडीसी अभिषेक वर्मा के द्वारा की गई बैठक में यह फैसला किया है कि जो भी व्यक्ति किसी अन्य राज्य से जिले में प्रवेश करेगा तो उसे ग्रीन टैक्स देना होगा। जिसके लिए लोसर के बातल एवं किन्नौर में बैरियर लगाए जाएंगे फिर लोगों से ग्रीन टैक्स लिया जाएगा। हालांकि अभी प्रशासन ने इसका शुल्क निर्धारित नहीं किया है बताया जा रहा है कि जल्द ही स्पीति के लोगों के साथ में बैठक आयोजित की जाएगी और इसका शुल्क निर्धारण किया जाएगा।
एडीसी ने कहा कि अभी केवल इस पर प्रस्ताव तैयार किया गया अभी प्रशासन की तरफ से ग्रीन टैक्स को लेकर कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। एडीसी ने यह भी बताया कि हर साल देश दुनिया से लाखों की तादात में सैलानी यहां घूमने को पहुंचते हैं इसलिए यह फैसला लिया गया है कि इस ग्रीन टैक्स से स्पीति के सभी पर्यटन वाले स्थानों की साफ सफाई की जाएगी और साथ ही इस ग्रीन टैक्स के माध्यम से जमा धन राशि से पर्यटन स्थलों के अन्य चीजों पर भी खर्च किया जाएगा।