कुल्लू पुलिस का नशा तस्करी पर शिकंजा, एक किलो 38 ग्राम चरम के साथ हुई महिला की गिरफ्तारी
हिमाचल। प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस नशा तस्करी करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है, इसी के तहत पुलिस के हाथों नशा तस्करी के मामले में एक महिला की गिरफ्तारी की गई है। इस महिला के पास से एक किलो 38 ग्राम चरम बरामद की गई है। बंजार पुलिस ने देर रात को नाकाबंदी के दौरान इस महिला की गिरफ्तारी की है। महिला की पहचान रुकी देवी पत्नी मान चंद गांव शरण डाकघर रेला तहसील सैंज जिला कुल्लू के रुप में की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी, कि देर रात यहां पर नशे के तस्करी की जाएगी, जिसके चलते पुलिस पूरी तैयारी करके नाकाबंदी करने निकली थी, कि तभी पुलिस को देर रात यह महिला दिखाई दी।
पुलिस को देखकर महिला काफी घबरा गई, शक के दायरे में रखकर पुलिस द्वारा महिला की चैकिंग की गई, जिसमें पुलिस को महिला के पास से एक किलो 38 ग्राम चरम मिली। महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने बंजार थाने में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला से लगातार पूछताछ जारी है कि वह यह चरम कहां से ला रही थी, व किसे देने जा रही थी।
फिलहाल महिला ने पूरे मामले में कुछ भी बयान नहीं दिया है, लेकिन महिला से पूछताछ जारी है। इस मामले में और कौन शामिल है, पुलिस इसकी भी जांच करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि इस पूरे मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू सागर चंद्र द्वारा की गई है। अधीक्षक सागर चंद्र ने कहा कि नशा तस्करी पर पुलिस लगातार शिकंजा कर रही है, नशा तस्करी करने वालों को पुलिस किसी भी कीमत में छोड़ेगी नहीं, इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।