आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का आरंभ
हिमाचल। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का आरंभ किया गया है, वैक्सीन का आरंभ स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार किया गया। यह वैक्सीन 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को लगाई जा रही है। 75 दिनों के अंदर- अंदर लगने वाली इस एहतियाती खुराक को निशुल्क लगाया जा रहा है। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश हेमराज बैरवा द्वारा बताया गया कि एहतियाती खुराक सभी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों में लगाई जा रही है, साथ ही 15 जुलाई से 30 सितंबर तक यह एहतियाती खुराक मुफ्त में लगाई जा रही है।
फ्रंड लाइन वर्कर को पहले लगाई जा रही डोज
इस दौरान मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी लोग एहतियाती डोज को लगवाने के लिए बढ़- चढ़कर आगे आए और इस मुफ्त सेवा का लाभ उठाए। फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र वालों को पहले यह डोज लगाई जा रही है। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 18 साल से अधिक कुल 50 लाख लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।
दूसरी डोज लगने के बाद से 6 माह पूरा करने वाले डोज के पात्र
वह सभी लोग जिन्होने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के दिन से 6 महीने पूरे कर लिए है, वह सभी यह एहतियाती डोज लगाने के पात्र है, लेकिन जो लोग हाल ही में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है, वह लोग इस डोज तब तक नहीं लगा सकते, जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ व उन्हें संक्रमण से छुटकारा मिलने के बाद 90 दिन पूरे न हो जाए। 90 दिनों के बाद कोविड संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति भी डोज लगवा सकते है।