केंद्र से मिल रहा पैसा और विपक्ष की आलोचना
भारतीय राजनीति में आपदाओं के समय चर्चा व्याप्त हो रही है, जबकि विपक्ष की आलोचना कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम ठाकुर ने उठाई है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय भाजपा की राजनीति नहीं, बल्कि कांग्रेस की राजनीति दिखाई दे रही है। वे इसके साथ ही केंद्र से मिल रहे पैसे के व्यय पर सवाल उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या विपक्ष को भी जनता की आवाज़ उठाने का अधिकार नहीं है।
नेता जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार से आपदाओं के समय बड़ी मात्रा में मदद मिल रही है, लेकिन उनके अनुसार कांग्रेस के नेता इस मदद की बजाय बेशर्मी दिखा रहे हैं। वे बताते हैं कि मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के नेता आपदा के चलते हुए दुखद परिस्थितियों में भी किसी भी तरह की मदद नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या विपक्ष को भी जनता की आवाज़ को उठाने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने केंद्र से मिल रहे पैसे के व्यय को भी सवालों के घेरे में डालते हुए कहा कि उन्हें पूछना है कि इस दौरान कितने पैसे खर्च हुए और ये पैसे कहां जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने केंद्र से मिले एक हजार करोड़ से अधिक के पैसे का उपयोग किस तरह किया गया, यह जानकारी उन्हें मिली है।
जयराम ठाकुर ने इसके साथ ही बताया कि उनकी पार्टी के नेता जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी आपदाओं के समय राज्य को मदद की है। उन्होंने बताया कि नड्डा जी ने 190 करोड़ और गडकरी जी ने 400 करोड़ की मदद की है और केंद्र से 2700 करोड़ की राशि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-3 के तहत आई है।