हिमाचल प्रदेश में आज धूमधाम से मनाया जा रहा जन्माष्टमी का त्योहार, भजन कीर्तन कर भक्त कर रहे श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में आज धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, बीती रात से ही कृष्ण मंदिरों में भक्त भजन, कीर्तन कर कान्हा की महिमा का गुणगान कर रहे है। बीती रात से ही मंदिरों में श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान हो रहा है, वहीं आज भी सुबह से ही मंदिरों में कान्हा के भजन, कीर्तन में भक्त झुम रहे है। मंदिरों में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया है, सभी भक्तों के लिए प्रसाद के तौर पर आलू की सब्जी, पूरी, खीर, हलवा और माखन मिश्री का प्रसाद बनाया गया है।

सभी भक्त कान्हा की भक्ती में लीन हो रखे है, वहीं घर- घर में आज लोग अपने बच्चों को राधा- कृष्ण बनाकर तैयार कर रहे है। बाजारों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है, कहीं से लोग राधा के वस्त्र बच्चों के लिए खरीद रहे है, तो कहीं से कान्हा के वस्त्रों के साथ ही मुरली, मुकुट, मोरपंख आदि की खरीद की जा रही है। लोगों की भीड़ से सुबह से ही मंदिरों से लेकर बाजार तक जगमगा रहे है।

बाजारों में लोगों की भीड़ को देख व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठ रखे है। माखन और मिश्री की आज बहुत डिमांड है, कुछ लोग तो अपने घरों में ही ताजा माखन निकालकर कान्हा को भोग लगा रहे है, तो कुछ लोग दुकानों से छोटे- छोटे मटकों पर रखे माखन और मिश्री के भोग को खरीद रहे है। पूरे प्रदेश में आज कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *