चुनावी वर्ष में जयराम सरकार हुई सक्रिय, एक सप्ताह के बीच ही दोबारा बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक
हिमाचल। प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष में सक्रिय नजर आ रही है, एक ओर अभी जहां 28 जुलाई को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, तो वहीं अब दोबारा प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। कल सुबह साढ़े दस बजे मंत्रिमंडल की बैठक शुरु होगी, जिसमें प्रदेश के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे। इन दिनों सीएम जयराम ठाकुर चंबा जिले के दौरे पर है, वहां भी वह कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे है। अब कल मंत्रिमंडल की बैठक में भी कई मुद्दों पर चर्चा व मुहर लगाई जाएगी।
मेडिकल डिवाइस पार्क से जुड़े मामले पर चर्चा संभव
बताया जा रहा है कि मेडिकल डिवाइस पार्क से जुड़ा हुआ मामला बैठक में रखा जाएगा, और इस पर स्वीकृति मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार इस पार्क के लिए 100 करोड़ रुपये की ग्रांट देगी, यह पार्क 350 करोड़ की लागत से स्थापित किया जाएगा।
नई पंचायतों में 200 चौकीदारों के पदों को भरने पर भी होगा फैसला
बैठक में नई पंचायतों में 200 चौकीदारों के पदों को भरने पर भी फैसला लिया जाएगा, साथ ही आयुष विभाग की ओर से 68 नए वेलनेस केंद्र खोलने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में खाली पदों को भरने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। चुनावी वर्ष में जयराम सरकार पूरी तरह सक्रिय है, लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जयराम सरकार पूरी तरह तैयार है।
इतना ही नहीं मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए भी नए प्रस्ताव जारी कर आकर्षण का केंद्र बन रहे है। बीते कुछ दिन पहले हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर चर्चा की गई थी, जिसके बाद मास्क की अनिवार्यता प्रदेश के अस्पतालों में सुचारु की गई है। अब देखना है कि कल की होने वाली बैठक में क्या नया प्रस्ताव जारी होता है।