रसोई में एक बार फिर पड़ी महंगाई की मार, नींबू के बाद टमाटर के दामों में उछाल

Spread the love

हिमाचल। आम आदमी पर आए दिन महंगाई की मार पड़ रही है, पहले रसोई गैस के दाम ने आम जन की समस्याएं बढ़ा रखी थी, और फिर नींबू की कीमत तो आसमान पर ही चढ़ रखी थी, इस बीच अब टमाटर की कीमत ने बाजार में हड़कंप मचा के रखा है। टमाटर की एक क्रेट इस बार 900-1100 रुपये तक पहुंच गई है, वहीं उत्पादकों के अनुसार इन दिनों यह रेट अब तक के सारे रिकॉर्ड को पछाड़ चुका है। किसानों का कहना है, कि इस वर्ष गत वर्षों की तुलना में टमाटर की पैदावार कम हुई है, वहीं इस बीच अब अचानक से टमाटर में हुई बढ़ोत्तरी के कारण किसान काफी खुश नजर आ रहे है।

सलाद की प्लेट से गायब हुआ टमाटर

किसानों द्वारा बताया गया है, कि दो वर्षों से कोरोना के कारण फसल में काफी नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन अब हालातों में सुधार को देखते हुए पुराने घाटों को पूरा किया जाएगा। टमाटर अब रसोई व सलाद की प्लेट में कम ही दिखाई देगा। टमाटर के सस्ता होने के कारण अधिक मात्रा में सलाद की प्लेट में टमाटर ही अधिक दिखाई देता था, लेकिन अब बढ़ते दामों ने सलाद की प्लेट से टमाटर को ही गायब कर दिया है। सलाद की प्लेट में खीरा व प्याज ही दिखाई दे रहा है। हालांकि शुरुआती दौर में प्याज की कीमत ने भी आम जन को खूब रुलाया है, लेकिन अब प्याज के दाम स्थिर है।

किसानों को खेतों में चोरी होने का डर सता रहा

किसानों द्वारा यह भी बताया जा रहा है, कि जिस तरह से अचानक टमाटर की कीमत में उछाल आई है, उस कारण उनके खेतों से टमाटर के चोरी होने का डर भी उन्हे सता रहा है। किसानों ने टमाटर की चोरी के डर से अपने खेतों में ही डेरा डाल दिया है, ताकि कोई उनकी फसल चुरा न सके। रादौर क्षेत्र के किसान सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि उनके खेत से पहले दो बार टमाटर चोरी हो चुके हैं। उन्होंने आसपास के सब्जी विक्रेताओं से भी पूछताछ की, लेकिन चोरी करने वालों का सुराग नहीं मिल पाया। चोरी की घटनाओं को सामने से देख इस बार किसान किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते, इसलिए उन्होंने अपने खेतों में ही डेरा डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *