हिमाचल में बारिश के कहर को देखते हुए एलायंस एयर की भी थमीं सांसे

Spread the love

एलायंस एयर की गगल-दिल्ली की उड़ानें डेढ़ महीने तक नहीं जाएंगी चंडीगढ़।

  • एलायंस एयर ने कुछ तकनीकी कारणों के चलते उड़ानों का शेड्यूल बदला है।
  • अब पहली सितंबर से ही गगल-चंडीगढ़-दिल्ली के लिए एलायंस एयर की उड़ानें हो सकेंगी।
  • उड़ानों का शेड्यूल 16 जुलाई से 31 अगस्त तक बदल रहेगा।
  • इस दौरान चंडीगढ़ जाने वाले यात्री वाया शिमला होकर हेली टैक्सी के माध्यम से जा सकेंगे।
  • इसके अलावा यात्रियों के पास गगल से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए अलग से सफर करने का विकल्प होगा।

दिल्ली से गगल और गगल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी।

बरसात के मौसम में गगल-दिल्ली के बीच होने वाली एलायंस एयर की उड़ानें डेढ़ माह तक चंडीगढ़ नहीं जाएंगी। इस दौरान गगल से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से गगल आने वाले यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी।

एयरलाइन कंपनी ने बदला उड़ानों का शेड्यूल।

विमानन कंपनी एलायंस एयर ने कुछ तकनीकी कारणों के चलते उड़ानों का शेड्यूल बदला है। अब पहली सितंबर से ही गगल-चंडीगढ़-दिल्ली के लिए एलायंस एयर की उड़ानें हो सकेंगी। उड़ानों का शेड्यूल 16 जुलाई से 31 अगस्त तक बदल रहेगा।

चंडीगढ़ जाने वाले यात्री वाया शिमला होकर हेली टैक्सी के माध्यम से जा सकेंगे।

इस दौरान चंडीगढ़ जाने वाले यात्री वाया शिमला होकर हेली टैक्सी के माध्यम से जा सकेंगे। इसके अलावा यात्रियों के पास गगल से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए अलग से सफर करने का विकल्प होगा।

एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों से माफी मांगी।

एलायंस एयर ने यात्रियों से माफी मांगी है और कहा है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करेगी। एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि वह इस दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *