कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत को पदक की उम्मीद, मीराबाई के साथ नितेन्द्र सिंह से भी पदक की उम्मीद
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है, वहीं गेम्स का आज दूसरा दिन है, पहले दिन गेम्स में हॉकी, टेबल टेनिस व तैराकी जैसे गेमों का आनंद लिया गया, वहीं आज गेम्स के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में अपना जलवा बिखेरेंगे। खेल के दूसरे दिन आज सभी की नजरें मीराबाई चानू पर टिकी हुई रहेंगी, मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक हासिल कर देश को पहला रजत पदक दिलाया था, वहीं इस बार मीराबाई से स्वर्ण पदक की उम्मीद जताई जा रही है।
इतना ही नहीं बल्कि मीराबाई के साथ- साथ नितेन्द्र सिंह रावत, लवलीना बोरगोहेन, महिला हॉकी टीम व टेबल टेनिस टीम पर से भी सभी को उम्मीदें है। आज का गेम बहुत ही रोचक होने वाला है, जहां मीराबाई के साथ नितेंद्र सिंह रावत से सभी की उम्मीदें जुड़ी हुई है। अब देखना है कि क्या खिलाड़ी उम्मीदों पर खड़ा उतरते है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन सबसे पहले एथलेटिक्स खेला जाएगा, इसके बाद पैरा स्विमिंग, स्विमिंग, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकलिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, स्क्वॉस और लॉन और बोल्स गेम्स खेले जाएंगे। गेम्स बहुत ही रोचक होने वाले है, एक से बढ़कर एक जबाज अपना जलवा दिखाएंगे।