हिमाचल में बढ़ रहा नशे का प्रकोप, 13 साल की बच्ची को लगा नशे का चस्का

Spread the love

हिमाचल। देशभर में नशे का कहर इस तरह से बढ़ रहा है, कि हर एक व्यक्ति आज नशे की चपेट में आ चुका है। प्रशासन से लेकर पुलिस तक नशे को लेकर अलर्ट मोड़ पर आ रखी है, लेकिन फिर भी नशे के कारोबारियों से लेकर नशा करने वालों तक की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लोगों ने खुद को नशे में इस हद तक धकेल दिया है कि उनको दिन- रात का कुछ पता ही नहीं चल पा रहा, सिर्फ नशे में लीन हो रखे है।

स्कूल में सिगरेट पीते हुए पकड़ी गई 13 साल की मासूम

इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के एक गांव करसोग में भी नशे को लेकर एक वारदात सामने आई है। करसोग में एक 13 साल की बच्ची नशे की चपेट में आई है। दरअसल हाल में ही 13 वर्ष की एक बच्ची स्कूल में सिगरेट पीती पकड़ी गई। सिगरेट में केवल तंबाकू ही नहीं, चरस भी थी। सूचनाओं के अनुसार बच्ची ने बताया कि वह नशे की आदी हो चुकी है, और अब उसका इस दलदल से निकलना कठिन है। आप अंदाजा लगा सकते है कि नशा हमारे बीच किस हद तक फैल गया है, एक छोटी सी 13 साल की मासूम भी नशे की चपेट में आ गई है।

दुकानदारों से की जाएगी पूछताछ

पुलिस ने हर बार की तरह इस बार भी कहा है कि नशे का सामान उपलब्ध करवाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, और स्कूल के 100 मीटर के दायरे में आने वाले दुकानदारों से भी पूछताछ की जाएगी, लेकिन इस वारदात में प्रश्न यह उठता है कि आखिर इतनी छोटी सी बच्ची के पास सीधे चरम कैसे पहुंची, और इतनी छोटी उम्र में यह नशे में कैसे लीन हो गई।

नशीली वस्तुओं की मांग की जाए समाप्त

नशे का शिकार ज्यादातर युवा ही हो रहे है, लेकिन यह एक 13 साल की मासूम नशे में लीन हो चुकी है। इस समस्या के साथ निपटने के लिए दो प्रकार की रणनीति हैं। पहली यह कि नशीली वस्तुओं की मांग को कम करते हुए समाप्त किया जाए। दूसरा पक्ष यह है कि आपूर्ति कड़ी को कम किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *