प्रदेश में पार्किंग समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार शहरी निकाय पार्किंग में खर्च करेगी 75 प्रतिशत धनराशि
हिमाचल। प्रदेश में राज्य सरकार अब शहरी निकायों में पार्किंग के होने वाले निर्माण के लिए 75 प्रतिशत की धन राशि खर्च करने जा रही है। बाकी के 25 प्रतिशत धन राशि शहरी निकाय खर्च करेगी। इससे पहले होने वाले पार्किंग के निर्माण के लिए शहरी निकाय और प्रदेश सरकार बराबर की धन राशि खर्च करती थी लेकिन अब राज्य सरकार ने इसकी 75 धनराशि खर्च करने की सूचना जारी कर दी है। इस समय पूरे राज्य में 57 शहरी निकाय और पांच नगर निगम हैं। जिसकी वजह से कि प्रदेश में दिन-प्रति-दिन पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है, क्योंकि हिमाचल राज्य पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। हर रोज प्रदेश में हजारों की संख्या में पर्यटन यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं जिसकी वजह से हर जगह पार्किंग की समस्याएं होती हैं प्रदेश के पर्टयन वाले स्थलों शिमला, मनाली, मैक्लोडगंज, डलहौजी, खज्जियार जैसे स्थानों पर बहुत ज्यादा पार्किंग की समस्या होती है।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों नें पार्किंग निर्माण को तब्जो दी है। प्रदेश में पार्किंग समस्या होने की वजह से लोगों को सड़कों को किनारों पर अपनी गाड़ियां खड़ी करने पड़ती थी जिससे बाकि गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी होती थी। इसी वजह से राज्य सरकार ने यह फैसला लिय है।