हिमाचल प्रदेश में लंपी वायरस से हो रही पशुओं की मौत को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लंपी वायरस को किया महामारी घोषित
हिमाचल। प्रदेश समेत कई राज्यों में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ गया है, इससे कई पशुओं की मौत हो चुकी है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरस के मामले को देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने लंपी वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लंपी वायरस को महामारी घोषित करने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंपी वायरस से मरे पशुओं के पशुपालकों को मुआवजा भी दिया जाएगा।
लंपी वायरस से पशुओं को तेज बुखार आ रहा है, बुखार इतना तेज की वह इसकी ताप को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है, और मर जा रहे है। प्रदेश में अभी तक 1000 से ज्यादा पशु लंपी वायरस की चपेट में आ गए है, साथ ही 51 से ज्यादा पशुओं की मौत भी हो चुकी है। इस वायरस से पशुओं के शरीर पर निशान भी बन रहे है, बाद में यह निशान घाव में बदल जा रहे है। घाव की पीड़ा से पशुओं से मुंह से लार आ रहा है, और वह मर जा रहे है। सबसे ज्यादा यह संक्रमण गायों में ही हो रहा है।