क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब मरीजों को नहीं सताएगी गर्म पानी की चिंता, जल्द पूरा होगा सोलर गीजर स्थापित करने का कार्य
हिमाचल। प्रदेश के सोलन जिले के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को अब गर्म पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्षेत्रीय अस्पताल में जल्द ही सोलर गीजर स्थापित किए जाएंगे। सोलन जिले के क्षेत्रीय अस्पताल में हर दिन हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते है, मरीजों के लिए नहाने व आदि अन्य उपयोग के लिए यहां पर बिजली से संचालित गीजर लगाए गए है, जिस पर अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि बिजली गीजरों से उनके अस्पताल का बिल काफी आता है।
इतना अस्पताल के बजट में नहीं आता, जितना यहां पर बिल आ जाता है, जिस कारण कई वार्डों में से गीजर हटा दिए गए है। अब गर्म पानी न होने के कारण अस्पताल पहुंचे मरीजों को काफी दिकक्तें आती है, लेकिन अब किसी को भी ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है, अस्पताल में जल्द ही सोलर गीजर स्थापित किए जाने वाले है, जिससे पूरे अस्पताल के वार्ड़ों में गर्म पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
सोलर गीजर लगने से अस्पताल में बिजली बिल भी कम आएगा, व पहले बिजली बिल में लगने वाली राशि को अस्पताल प्रबंधन किसी दूसरे कार्य में लगा सकते है। अस्पताल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि एक गीजर को लगाने में लगभग चार लाख रुपये का खर्चा आएगा, जिसके चलते लगभग 40 लाख की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। अस्पताल में सोलर गीजर लगने से अब मरीजों से लेकर अस्पताल प्रबंधक तक को कोई परेशानी नहीं आएगी।