अगस्त माह में त्यौहार अपने साथ कई छुट्टियों का संयोग बना रहे, समय रहते निपटा ले जरुरी काम
अगस्त महीने में एक के बाद एक त्यौहार आ रहे है, जिससे सरकारी छुट्टियों का संयोग बना हुआ है। इस दौरान बैंक भी बंद रहने वाले है। अगस्त में नाग पंचमी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी समेत कई त्यौहार आ रहे है, जिसके चलते बैंक बंद रहने वाले है।
ऐसे में सभी अपने जरुरी कामों को समय से पूरा कर ले, बाद में वरना समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। त्यौहारों के चलते अगस्त माह में दस से 12 छुट्टियां है। सबसे पहले दो अगस्त को श्रावण शुक्ल की पांचवी तिथि को नाग पंचमी है।
इसके बाद 11 अगस्त को रक्षाबंधन, फिर 19 को कृष्ण जन्माष्टमी है। 27 को कुशगृहणी अमावस्य़ा है, 30 को चतुर्थी। इसी कड़ी में अगस्त माह पूरा छुट्टियों से भरा पड़ा है, समय से सभी जरुरी कामों को निपटा लें। भाई- बहन के त्यौहार के साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी समेत कई त्यौहार अगस्त में आ रहे है। रक्षाबंधन को लेकर तो बाजार सजने शुरु हो गए है, बहने अपने भाईयों के लिए राखियां खरीदने लग गई है।