हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में खुला नौकरियों का पिटारा, 124 तकनीकी सहायकों समेत कई पदों पर होगी भर्ती
हिमाचल। प्रदेश में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होने के बाद अब प्रदेश में नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि 3970 पैरा स्टॉफ समेत पंचायत विभाग के 389 पंचायत सचिवों के अनुबंध के तौर पर भर्ती की जाएगी, साथ ही 124 तकनीकी सहायकों व 124 ग्राम सेवकों के पद भी भरे जाएंगे। बात अगर शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की करें तो लगभग 900 आवश्यक पदों को भरने के निर्देश दिए गए है, वहीं पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के 30 पदों को भरने पर स्वीकृति दी गई है।
मंडी जिला समेत कई जिलों के स्कूलों का बढ़ा दर्जा
यह अनुमति हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से दी गई है। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी जिला समेत अन्य कई जिलों के स्कूलों का दर्जा भी बढा़या गया है, वहीं सोलंग विशेष क्षेत्र को अटल टनल के साउथ पोर्टल तक बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। नियोजित एवं व्यवस्थित तरीके से विकास को विनियमित करने के लिए सोलंग विशेष को बढ़ाने के लिए स्वीकृति दी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में 1962 के भारत- चीन युद्ध के समय शहीद हुए हवलदार तेंजिन फुनचोक के नाम पर जिला लाहुल- स्पीति के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिसु का नाम रखा गया।
चंबा जिले के बनीखेत में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय
हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग का नया मंडल खोलने व विभिन्न श्रेणियों के 13 पदों को भरने की स्वीकृति भी दी गई, वहीं चंबा जिले के बनीखेत में राजकीय महाविद्यालय खोलने पर भी हरी झंडी दिखाई गई है। कुल्लू के जरी, सोलन के क्वारण, सराज के गाड़ा गुशैणी व शाहपुर के हरचकियां में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह कई सारे प्रशिक्षणों को खोलने व रिक्त पदों को भरने के लिए मंजूरी दी गई है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में एक अहम पहल की गई है। जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।