राजधानी शिमला में वीकेंड पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, भीड़ बढ़ने से लग रहा लंबा जाम
हिमाचल। राज्य की राजधानी शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ा है। वीकेंड होने की वजह से शहर के सारे होटल फुल हो रखे हैं यही नहीं इसके अलावा पर्यटकों से यहां पर होम स्टे भी खचाखच भरे हुए हैं। बीते 24 घंटे के अंदर करीब चंडीगढ़ की ओर से करीब 10 हजार से अधिक वाहन शिमला में प्रवेश कर चुके हैं। पिछले तीन दिनों से शिमला में अंतराष्ट्रीय साहित्य के उत्सव होने के वजह से भी देशभर के लोग शिमला पहुंचे हुए हैं।
शिमला के रिज मैदान में आज गुरु तेग बहादूर के 400 साल पूरा होने पर आयोजित प्रकाश पर्व का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी मनाया गया, यहां हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से भी सिख समुदाय के लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।
पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से लग रहा है जाम
पर्यटकों की ज्यादा भीड़ पहुंचने से शहर जाम भी खूब लग रहा है। शनिवार की बीती देर राज को कार्ट रोड़ पर काफी लंबा जा लगा रहा इसके अलावा आज दिनभर 103 से लेकर विक्ट्री टनल तक लगातार लंबा जाम लगा रहा। इसके साथ शिमला में आने वाली एचआरटीसी, एचपीटीडीसी और प्राइवेट लग्जरी बसें इस समय पर्यटकों से खचाखच भर के आ रही हैं। वहीं कालका शिमला ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में भी इन दिनों वेटिंग ज्यादा बढ़ गई है। शहर में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या से कारोबारी भी काफी खुश हैं, साथ ही पर्यटकों को भी शिमला का मौसम काफी लुभा रहा है। पर्यटक यहां के मौसम को बहुत पसंद कर रहे हैं।
हिमाचल के टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मोहेंद्र सेठ ने बताया कि केवल वीकेंड पर ही होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ रही है इसके अलावा अन्य दिनों में तो होटल लगभग खाली ही रहते हैं और पर्यटक सबसे ज्यादा परेशान शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से हैं।