राजधानी शिमला में सावन माह में बढ़े फलों के दाम, 20 से 30 रुपये की हुई बढ़ोतरी
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों फलों के दाम शतक पार पहुंचे है, सावन माह के चलते फलों की मांग अधिक बढ़ रही है, जिसके चलते फलों की कीमत में उछाल आया है। सावन माह में महिलाओं द्वारा व्रत लिए जाते है, साथ ही मंदिरों में भी फलों का चढ़ावा चढ़ाया जाता है, जिसके चलते फलों की मांग इन दिनों अधिक बढ़ रही है। मांग बढ़ने से अब कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। अक्सर हर बार सावन माह में फलों की कीमत बढ़ जाती है, जहां अभी सावन शुरु होने से फलों केला, आम के भाव 60 रुपये किलों पर थे, वहीं अब शतर पार पहुंच रखे है।
बात सिर्फ आम व केले की ही नहीं की जा रही इनके अलावा आडू, नाशपति, सेब आदि फलों की कीमते शतक पार पहुंची हुई है। इस बार सावन माह में फलों की कीमत में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। मौसमी फलों की बात करें तो कई फल तो ऐसे है जो बाजारों में दिख ही नहीं रहे है। यह सीजन सेब का है, लेकिन सेब की कीमत भी 150 पार पहुंची हुई है, जिस कारण लोग सेब को खरीदने से भी कतरा रहे है।
फल मंड़ी में पहुंचे लोगों का कहना है कि फलों के दामों में बढ़ोतरी होने से फल खरीदना मुश्किल हो गया है। इतना नहीं कई लोगों का कहना है कि इन दिनों फल खरीदना आर्थिक तंगी की तरह लग रहा है, जहां जरुरत भी है, लेकिन खरीद भी नहीं पा रहे है। फलों के दामों में बढ़ोतरी सावन माह के शुरु होते ही हुई है।