पालमपुर में बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य मांगों को लेकर महिला नेत्रियां बैठी अनशन पर

Spread the love

हिमाचल। सिविल अस्पताल पालमपुर में बाल रोग विशेषज्ञ समेत कई सुविधाएं नहीं है, जिसे देख अस्पताल में सारी सुविधाओं की पूर्ति के लिए क्रमिकों द्वारा अनशन किया जा रहा है। अस्पताल के सामने बैठकर सभी क्रमिक अपनी जायज मांगों के लिए अनशन पर बैठे है, वहीं बीते दिन अनशन पर बैठे क्रमिकों के साथ क्षेत्र की महिला नेत्रियों ने भी शिरकत की, और क्रमिकों के साथ अनशन पर बैठ गई। अस्पताल में अनशन पर बैठे लोगों की जायज मांगों को देख सभी उनका समर्थन कर रहे है।

सरकार की नकारात्मकता को लेकर सुनाई खरी-खोटी

अस्पताल के बाहर बैठे लोगों का अनशन का आज नौंवा दिन है। नौंवें दिन की क्रमिक हड़ताल में कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्रियों ने कमान संभाली, औऱ अन्य दलों व समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त किया। क्रमिक हड़ताल में हर कोई शिरकत कर रहा है, महिला नेत्रियों ने क्रमिक भूख हड़ताल का हिस्सा बनकर सिविल अस्पताल में सरकार की नकारात्मकता को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई। महिला नेत्रियों ने बीजेपी सरकार को गरीबो का विरोधी बताया, और कहा कि क्षेत्र में जटिल बीमारियों व दुर्घटनाओं में अकसर मरीजों को सिविल अस्पताल पालमपुर में ही भर्ती करवाया जाता है, लेकिन अस्पताल में लंबे समय से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हुई है, और न ही यहां पर बाल विशेषज्ञ है।

लोगों को मजबूरन करवाना पड़ रहा महंगा इलाज

ऐसे में लोगों की समस्याएं कम होने की वजाय और बढ़ रही है। महिला नेत्रियों ने आगे कहा कि गरीब जनता को सस्ती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, इसके लिए वर्तमान सरकार गंभीऱ नहीं हो रही है। लोगों का मजबूरन महंगा इलाज करवाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। सरकार की जनविरोधी नीतियों से गरीबों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

पालमपुर में दो वर्षों से विशेषज्ञों का अभाव

पिछले दो वर्षों से पालमपुर अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ सहित रेडियोलाजिस्ट व हड्डी रोग विशेषज्ञ के अभाव में मरीजो को टांडा या निजी अस्पतालों में उपचार करवाने के लिए विवशता पूर्वक जाना पड़ रहा है। सरकार अपनी गरीब जनता के लिए कुछ प्रयास नहीं कर रही है, और न ही उनकी उनके बारे में कुछ सोच रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *