मंडी जिले में पौने दो सौ करोड़ रुपये से बन रहे शिवधाम के पहले चरण का कार्य अगस्त माह में होगा पूरा, सीएम ने लिया जायजा
हिमाचल। मंडी के कांगणीधार में पौने दो सौ करोड़ रुपये से बन रहे शिवधाम के पहले चरण का कार्य अगस्त माह से शुरु कर दिया जाएगा, साथ ही अगस्त माह के अंत तक शिवधाम का कार्य पूरा हो जाएगा। इस धाम में प्रवेश के लिए खास तौर पर कैलाश द्वार बनाया जा रहा है। इस पर चंबा की मणिमहेश डल झील और सिरमौर के चूड़धार पर्वत को उकेरा जाएगा। यहां गणेश मंडल के भी दर्शन होंगे, जिसमें भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी।
सीएम जयराम ठाकुर ने किया शिवधाम के निर्माण कार्य का निरीक्षण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते दिन शिवधाम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने बताया कि अगस्त महीने के अंत तक पहले चरण का काम पूरा कर इसके उद्घाटन के प्रयास होंगे। उन्होंने अधिकारियों और निर्माण में लगी एजेंसी के पदाधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए, और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए एशियन विकास बैंक पोषित 2,100 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति मिली है।
शिवधाम के पहले चरण के कार्य पर किया जा रहा 40 करोड़ रुपये का खर्चा
शिवधाम के दूसरे चरण का काम भी इस परियोजना में शामिल होगा। शिवधाम के पहले चरण के काम पर 40 करोड़ रुपये का खर्चा किया जा रहा है। सीएम ने बताया कि यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इससे देश-दुनिया में मंडी जिला धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से उभरेगा, और दुनियाभर के सैलानियों के लिए मंडी में पर्यटन गंतव्य का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। करीब साढ़े नौ हेक्टेयर क्षेत्र में शिवधाम का निर्माण मंडी जिले के लिए पर्यटन तथा धार्मिक आस्था की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनेगा शिवधाम
उत्तर भारत का यह पहला ऐसा धार्मिक पर्यटन स्थल होगा जो बाहर से आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। शिवधाम का 27 फरवरी, 2021 को मंडी में शिलान्यास किया था।शिवधाम के पहले चरण में गंगा कुंड होगा, इसके अलावा शिव वंदना के नाम से ओरिएंटेशन सेंटर का निर्माण होगा।
शिवधाम में कराए जाएंगे भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
रुद्रा मंडल और डमरू मंडल होगा, जहां भगवान शिव के डमरू के दर्शन और डमरू मंडल के पास खाने पीने की वस्तुएं भी मिलेंगी। मानसरोवर कुंड, मोक्ष पथ, बिल्वपत्र कुंड, शिव स्मृति म्यूजियम तथा एक बड़ा शिवलिंग भी स्थापित होगा, जिसे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग से ही पर्यटक दूर से देख कर आकर्षित होंगे। शिवधाम में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाए जाएंगे।