जिला मुख्यालय ऊना के लालसिंगी गांव में तीन युवकों ने की बच्चे को अगवा करने की कोशिश, बच्चे की दादी ने शोर मचाकर छुड़वाया बच्चा
हिमाचल। जिला मुख्यालय ऊना के लालसिंगी गांव में पंजाब के तीन शातिरों ने दिन- दहाड़े एक तीन वर्षीय बच्चे को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन तीनों शातिर अपनी इस कोशिश में नाकाम रहे। दरअसल लालसिंगी गांव में एक बच्चा अपने घर के गेट के सामने खेल रहा था, तभी अचानक से बाइक पर सवार होकर तीन युवक बच्चे के सामने पहुंचे, और उसे अगवा करने की कोशिश करने लगे। जैसे ही बाइक सवार युवकों ने बच्चे को उठाकर बाइक में ले जाने की कोशिश की वैसे ही बच्चे की दादी ने उन्हें देख लिया, औऱ शोर मचाने लगी।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दादी का शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, और मौके पर तीनों युवकों के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया। पूरी वारदात की पुलिस को सूचना दी गई , मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ की गई, कि वह बच्चे को किस के कहने पर अगवा कर रहे थे, व कहां लेकर जा रहे थे, लेकिन तीनों में किसी ने भी अभी तक अपना मुंह नहीं खोला है। ग्रामीणों से लेकर परिजनों तक में इस घटना को लेकर गुस्से के भाव उत्पन्न हो रखे है। ऊना पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले की सही घटना सामने आ जाएगी।