जिला कांगड़ा के जवाली उपमंडल में एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी को चोर समझकर मारी गोली, व्यक्ति की हालत गंभीर
हिमाचल। जिला कांगड़ा के जवाली उपमंडल के तहत चलवाड़ा पंचायत में एक व्यक्ति ने रात को अपने ही पड़ोसी को चोर समझकर उस पर गोली चला दी। व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी द्वारा बताया गया कि रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास वह सभी सोने की तैयारी में थे, कि तभी उसके बच्चे बाथरुम के लिए बाहर आए।
लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली
घर के बाहर ही बाथरुम बना हुआ है। बच्चों ने वहीं घर के बाहर एक आदमी को खड़ा देखा, बच्चों ने उसकी सकल नहीं देखी, और न ही गोली चलाने वाले आरोपी ने। बच्चों को लगा की उनके घर मे देर रात चोर घुस आया है। बच्चे शोर मचाने लगे, बच्चों के शोर की आवाज सुन आरोपी व्यक्ति बाहर आया, तो बच्चों ने चोर की सूचना दी, जिसके बाद आरोपी ने तुरंत ही अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर उक्त व्यक्ति पर चला दी। गोली की आवाज सुन आरोपी के बेटे ने देखा कि वह उनका पड़ोसी है।
टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा व्यक्ति का इलाज
बेटे में यह सूचना तुरंत ही घायल व्यक्ति के परिजनों को दी, परिजन दौड़- दौड़ उसके पास आए। घायल व्यक्ति बेहोशी की हालत में लेटा था, परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल जवाली पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसकी गंभीर हालत को देख तत्काल प्रभाव से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज
टांडा अस्पताल में व्यक्ति का इलाज चल रहा है, डॉक्टरों द्वारा व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी के खिलाफ धारा 307 व आर्म्ड एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उसकी बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है।