हिमाचल प्रदेश में मौसम ने दिखाए कड़े तेवर, कई लोगों के घरों की उड़ी छत
हिमाचल। प्रदेश में मौसम लगातार अपनी करवट बदल रहा है, तपती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जहां बारिश का इंतजार कर रहे है, तो वहीं मौसम के तेज तेवरों ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। दरअसल बीते दिन जिला बिलासपुर में तेज आंधी ने लोगों की नींद- चैन सब उड़ा रखी थी। जिले में तेज आंधी के कारण कई घरों की छतें ही उड़ गई। लोगों ने पूरी रात बिना छत के डर- डर के काटी। रात के समय खाना खाकर लोग सोने की तैयारी में थे, कि अचानक तेजी से तूफान चलने लग गया।
छत उड़ने से बारिश में बर्बाद हुआ हजारों का सामान
तूफान के चलते जहां लोगों ने सोचा कि अब थोड़ी देर में बारिश आएगी, और गर्मी से राहत पहुंचाएगी, लेकिन लोगों को क्या पता था, कि यह तेजी का तूफान उनकी छत ही उड़ा ले जाएगा। गांव मेथी की निवासी गुड्डी देवी द्वारा बताया गया कि उनके घर में दस सदस्य है, सभी रात भर बिना छत के घर में बैठे रहे। तेज हवाओं के झोंके ने उनके घर की छत को ही उड़ा दिया। गुड्डी देवी का कहना है, कि उन्होंने यह छत करीब 50 हजार की लागत से डलवाई थी, वहीं छत उड़ने के साथ साथ तेज हवाओं, तूफान और बारिश के चलते उनका ढेर सारा सामान भी बर्बाद हो चुका है।
प्रदेश के 11 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट
गुड्डी देवी ने पंचायत, प्रशासन व लोगों से अपील कि है, कि उन पर आई इस मुसीबत की घड़ी में उनका साथ दे। गुड्डी देवी एक गरीब परिवार से संबंध रखती है, बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने घर में छत डलवाई थी, लेकिन मौसम के इस रुख ने उनकी छत ही न बक्शी। प्रदेश के 11 जिलों में आज भी तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।