हिमाचल प्रदेश में मौसम ने दिखाए कड़े तेवर, स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी बारिश बनी बांधा
हिमाचल। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आज स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भी मौसम ने कड़े तेवर दिखाए है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जहां पूरा देश आज आजादी का जश्न मना रहा है, तो वहीं बारिश ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में जमकर बौछार बरसायी है। बीते दिन से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है, वहीं मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के सात जिलों में आज भी भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ज जारी किया गया है।
बारिश के कारण बदले गए समारोह स्थल
प्रदेश के चंबा जिले से लेकर लाहुल स्पीति, किन्नौर, बिलासपुर और ऊना जिला में बारिश का अलर्ज जारी हुआ है। बारिश होने से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी खलल पड़ गया है। अब कार्यक्रम बारिश के बीच ही होंगे। कई जिलों में बीती रात से ही बारिश हो रही है, जिसका सिलसिला अभी तक जारी है। प्रदेशभर में आज स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम हो रहे है, इस बीच बारिश के कहर के कारण कई आयोजकों ने समारोह स्थल बदले है, तो कई आयोजकों द्वारा विस्तृत कार्यक्रम को कुछ समय में ही संपूर्ण करने का फैसला लिया गया है।
धर्मशाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को कॉलेज आडिटोरियम में प्रस्तावित किया गया
धर्मशाला में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस मैदान में आयोजित किया गया था, लेकिन बारिश के कारण अब कार्यक्रम को कॉलेज आडिटोरियम में प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रमों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है, बस बारिश के कारण स्थल को बदला गया है। कार्यक्रम अपने समयानुसार ही होंगे।