हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने दिए खांसी- जुकाम व बुखार के मरीजों का कोरोना टेस्ट करने के निर्देश
हिमाचल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है, आए दिन संक्रमितों के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक चिंतित हो रखे है। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी को देख अब प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जगहों से लेकर अन्य स्थलों तक पर कोरोना सैंपल की जांच और अधिक बढ़ा दी गई है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में पहुंचने वाले खांसी, जुखाम, बुखार आदि के मरीजों का पहले कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए गए है, ताकि सैंपलिंग के माध्यम से पहले ही कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा सके, और संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज
ऊना जिला में स्वास्थ्य विभाग पहले ही स्वास्थ्य खंड अधिकारियों को खांसी- जुकाम और बुखार के मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर कोविड टेस्ट करने के निर्देश दे चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी हद तक फैल चुका है, मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि कोई भी व्यक्ति गंभीर मरीज नहीं है। होम आइसोलेशन में रहकर ही लोगों का इलाज चल रहा है, अस्पताल का रुख कम ही लोग कर रहे है।