हिमाचल प्रदेश में चुनाव विभाग ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की तैयारियां तेज, मतदान सूचियों का किया जा रहा पुनरीक्षण

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है, जिसके लिए चुनाव विभाग द्वारा चुनावी तैयारियां शुरु कर दी गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग द्वारा बताया गया कि मतदान सूचियों का भी पुनरीक्षण किया जा रहा है, ताकि सूची में किसी भी मतदाता का नाम छूट न जाए, और मतदाता अपने मत के प्रयोग से चुक न जाए, वहीं सात जुलाई को 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूचियां प्रारुप में प्रकाशित की जा चुकी है।

सीईओहिमाचल की वेबसाइट पर देखी जा सकती है मतदाता सूची

भारत निर्वाचन के निर्देशानुसार इनको प्रकाशित किया गया है। यह सूचियां 13 जुलाई तक कार्यालय समय के तहत सभी जिला निर्वाचन कार्यालयों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उप- मंडलाधिकारी, सभी तहसीलों और उप- तहसीलों के कार्यालयों में जनसाधारण के निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट सीईओहिमाचल. जीओवी. पर मतदाता सूचियां देखी जा सकती है।

 18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं का नाम किया जाएगा पंजीकृत 

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एसडीएम किन्नौर एवं निर्वाचक रजीस्ट्रीकरण अधिकारी किन्नौर विधानसभा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता द्वारा विधानसभा के तहत आने वाले सुपरवाइजर से बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने 15 दिनों के अंदर- अंदर 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *