हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब मिड- डे मील में ताजे फलों का लुप्त भी उठाएंगे बच्चे
हिमाचल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार ने एक और कदम उठाया है, राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब मिड- डे मील में फल भी वितरित कराए जाएंगे। पौष्टिक खाने के साथ ही बच्चे अब ताजा फलों का आनंद भी उठाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें लिखा गया था, कि मिड डे मील में परिवर्तन कर बच्चों को सप्ताह में दो दिन फल भी वितरित किए जाए।
सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक आहार के तहत दिए जाएंगे सेब
बच्चों को पढ़ाई के साथ ही पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना भी एक सहुलियत भरा कदम है, जिसे देख सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से शिक्षा विभाग का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, और मिड- डे मील के साथ सेब मुहैया कराने का फैसला लिया गया है। बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया गया कि अब मिड डे मील में प्रदेश के सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक आहार के तहत सेब भी दिए जाएंगे।
होटलों में रखे सेबों की छोटी पैंकिंग बना के
बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि शिमला में देशभर से पर्यटक घूमने आते है, और हिमाचल तो जाना ही सेबों के लिए जाता है, जिसे देखते हुए होटल कारोबारियों से कहा कि वह अपने होटलों में सेबों की छोटी पैंकिंग बना के रखे, जिससे होटलों में आने वाले पर्यटकों को सेब के लिए दूसरी जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें होटल से ही सेब प्राप्त हो जाएंगे।