जिला मंडी के बल्ह में बहन ने लगाया चचेरे भाई पर पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप
हिमाचल। जिला मंडी के बल्ह थाना में बहन ने अपने चचेरे भाई पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज करवाया है, थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए महिला के तहरीर के आधार पर बताया कि उसका चचेरा भाई हेमपाल निवासी भंगरोटू ने उससे धोखाधड़ी के माध्यम से 3.25 लाख रुपये ठगे है। दरअसल गांव नौरु भंगरोंटू तहसील बल्ह जिला की महिला बिंता देवी ने अपने चचेरे भाई हेमपाल के खिलाफ बल्ह थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है, कि उसके चचेरे भाई ने उसी झूठी तहरीर दी कि, उसका दोस्त चंडीगढ़ में पुलिस एसआइ है, और वह बच्चों को कोचिंग देकर चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती करवाता है।
बहन ने भाई पर भरोसा करके उसे 3.25 लाख रुपये दे दिए, अब 6 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका था, जहां बिंता के चचेरे भाई का कुछ अता- पता नहीं था। उसका फोन भी बंद जा रहा था, बिंता ने अपने स्तर पर खोजबीन की तो पता चला, हेमपाल का दोस्त जिसकी वह पुलिस में होने की जानकारी दे रहा था, वह पुलिस में नहीं है।
अब हेमा को अपने ठगे जाने का दुख हुआ, और उससे भी ज्यादा दुख तब हुआ जब खुद के ही चचेरे भाई ने उसे ठगा। बिंता के पति का भी स्वर्गवास हो गया, उसे पैसों के साथ ही जॉब की भी सख्त जरुरत है। ऐसे हाल में जहां एक भाई को उसका साथ देना चाहिए, तो वहीं भाई ने उससे ही ठगी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही छानबीन भी चालू कर दी है।