हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की 14 जुलाई को होगी महत्वपूर्ण बैठक, कई अहम निर्णयों पर लगेगी मुहर
हिमाचल। प्रदेश मंत्रिमंडल की 14 जुलाई को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगेगी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गई है, वहीं अब 14 जुलाई को होने वाली बैठक में कोरोना बंदिशों पर भी फैसला लिया जा सकता है।
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1100 पार हो चुके है, जिसे देख अब बंदिशों पर नजर डाली जा रही है। कोरोना से बचने का एकमात्र रास्ता बंदिशें ही नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि पहले की भांति मास्क की अनिवार्यता के साथ ही कुछ सख्ती भी बढ़ाई जा सकती है, ताकि कोरोना को नियंत्रित किया जा सके।
14 जुलाई की बैठक में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की भर्ती को लेकर भी फैसला किया जा सकता है, साथ ही मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में बचे 356 पदों की स्वीकृति पर भी चर्चा की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर भी सरकार स्वीकृति दे सकती है। इस तरह से कई अन्य मुद्दों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगेगी।