हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हिमाचल मंत्रिमंडल की शिमला में बैठक आयोजित की गई, बैठक सुबह 11 बजे के आसपास शुरु की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में काफी समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने की मंजूरी दी गई, साथ ही हिमाचल सरकार ने ड्रोन पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 12 पटवार सर्कल खोले जाने को लेकर भी फैसला किया गया। पशु पालन विभाग के तहत सुंदरनगर में पशु डिस्पेंसरी खोली जाएगी, और स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग में क्रियाशील पदों को भरने के लिए भी मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल की बैठक अभी जारी है।

इंसेंटिव दिए जाने को लेकर भी होगा फैसला

शिमला के सचिवालय में आयोजित बैठक में कई पदों पर मंजूरी प्रदान की गई है, वहीं अभी अन्य घोषणाएं भी की जा सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक में 100 करोड़ से 500 करोड़ रुपये के निवेश पर इंसेंटिव दिए जाने को लेकर भी फैसला किया जा सकता है, साथ ही रामपुर, रोहड़ू व जलोग प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। आज की सचिवालय में होने वाली बैठक में केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पहली जुलाई से पाबंदी लगा दी जाएगी, इस संबंध में भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *