दिल का दौरा पड़ने से एचआरटीसी चालक की हुई मौत, 36 सवारियों की बचाई जान, जानिए पूरा मामला
हिमाचल। प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, एचआरटीसी बस में कुल 36 सवारियां बैठी थी, सभी सवारियां सुरक्षित है। दरअसल बस चालक संतोष कुमार बलद्वाड़ा के खुड़ला गांव का रहने वाला था, बस धर्मपुर से रोहडू रुट पर पहुंची थी, कि तभी बस चालक संतोष कुमार को सीने में दर्द होने लग गया। चालक ने बड़ी होशियारी से बस को रोड़ के किनारे रोका, और जैसे ही बस रुकी चालक बेहोश हो गया।
चालक को बेहोश होता देख बस में मौजूद सभी सवारियां डर गई, और चालक के पास पहुंची। चालक के बेहोश होने की सूचना संबंधित परिवहन निगम के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, और चालक को 108 एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
दरअसल चालक को हार्ट अटैक पड़ा, और जैसे ही वह बेहोश हुआ उसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए आइजीएमसी शिमला के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन तभी उसे दूसरा अटैक पड़ गया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एचआरटीसी द्वारा बस में मौजूद सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे चालक को भेजा गया।