जिला हमीरपुर में रविवार व अवकाश वाले दिन बंद रहने लगी एचआरटीसी की बसें, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
हिमाचल। जिला हमीरपुर में अधिकांश तौर पर देखा गया है कि रविवार व सरकारी अवकाश वाले दिन यहां पर एचआरटीसी की बसें भी बंद रहने लगी है। इतना ही नहीं बल्कि निजी बसें भी बंद रहने लगी है। सरकारी छुट्टी या फिर रविवार के अवकाश के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलते है, घूमने का प्लेन करते है। अब जिनके पास अपने निजी वाहन होते है, वह तो आराम से सफर तय कर लेते है, लेकिन जिनके पास अपने वाहन नहीं होते है, उनको बसों का इंतजार करना पड़ता है।
रुटों के बंद होने से परीक्षार्थियों की बढ़ी मुसीबतें
अब इस दिन बसें भी बंद रहने लगी है, जिससे लोगों को कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आम जन से लेकर परीक्षार्थियों तक को कड़ी मुश्किलें झेलने पड़ती है। ज्यादात्तर प्रतियोगी परीक्षाएं कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से आयोजित होती है। अब बस रुटों के बंद होने से परीक्षार्थियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, कई बार तो परीक्षार्थी टैक्सियों में ज्यादा किराया देकर अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच रहे है।
लोगों की सरकार से गुहार
इसी कड़ी में यात्री गोल्डी कुमार द्वारा बताया गया कि रविवार व अवकाश वाले दिन बसों के बंद रहने से लोगों को कड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो हालात कुछ ऐसे हो जा रहे है कि लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए घंटों तक बस का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन तब भी बस नहीं मिल पाती। लोगों द्वारा निगम व सरकार से गुहार लगाई गई है कि बंद पड़े रुटों को फिर से सुचारु रुप से चलाया जाए। लोगों की मुसीबतों को ध्यान में रखते हुए रुटों को सुचारु करें।