मनाली- शिंकुला-पदुम-कारगिल सामरिक मार्ग पर पहली बार शुरु होने जा रही एचआरटीसी बस सेवा
हिमाचल। मनाली- शिंकुला- पदुम- कारगिल सामरिक मार्ग पर पहली बार हिमाचल पथ परिवहन की बस सेवा शुरु होगी, शिंकुला दर्रे में एचआरटीसी बस का ट्रायल सफल सिद्ध हुआ है। .यहां पर 24 सीटर बस का ट्रायल किया गया है, और ट्रायल सफल भी रहा है, जिसके चलते अब जल्द ही शिंकुला की घाटियों में एचआरटीसी की सेवा शुरु की जाएगी। मनाली- शिंकुला- पदुम- कारगिल सामरिक मार्ग पर बस सेवा शुरु होने से यहां के लोगों को सहुलियत मिली है, जहां पहले लोगों को शिंकुला से पदुम तक पहुंचने के लिए केलांग से लेह बस से 365 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता था, और इसके बाद लेह से दूसरी बस में 250 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद कारगिल पहुंचते थे।
इसके बाद 200 किलोमीटर दूरी का सफर तय करने के बाद पदुम पहुंचते है, लेकिन एचआरटीसी की बस सेवा शुरु होने के बाद केलांग से पदुम का सफर सिर्फ 180 किलोमीटर का ही रह जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन का इस रुट पर लगने से सैलानियों को भी बड़ी राहत मिलेगी, हालांकि अब सर्दियां शुरु होने वाली है।
जिसके चलते पर्यटन यहां का कम ही रुख करेंगे, या फिर यूं कह सकते है, कि इस बार केलांग- पदुम के बीच शुरु होने वाली एचआरटीसी बस सेवा का पर्यटन आनंद नहीं ले सकते है। अगले साल की गर्मियों में ही पर्यटन यहां पर बस सेवा का लुप्त उठा सकेंगे। उम्मीद जताई जा रही है, कि इसी साल केलांग – पदुम के बीच बस सेवा शुरु हो जाएगी। यहां पर 24 सीटर बस सेवा को शुरु करने ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।