राजधानी शिमला में लगातार दूसरे दिन भी एचआरटीसी की बस हुई दुर्घटना का शिकार, 12 लोग घायल, एक की हालत गंभीर
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में लगातार दूसरे दिन भी एचआरटीसी की बस दुर्घटना का शिकार हुई है, बीते दिन भी नगरोटा बगवां से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस हीरानगर के पास ही दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिसमें से 13 यात्रियों को काफी गंभीर चोट लगी हुई थी, वहीं अन्य लोगों का भी प्राथमिक उपचार कराया गया था, और आज भी जरई से ठियोग जा रही एचआरटीसी की बस दुर्घटना का शिकार हो गई।
बस कोटखाई तहसील के पास में ही दुर्घटनाग्रस्त हुई है, बस में सवार 12 लोगों को गंभीर चोट लगी है। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग में भर्ती करवाया गया है। बस सड़क से लगभग 60 फीट नीचे खेत में गिरी हुई है, हादसे की मुख्य वजह सड़क पर फिसलन को बताया जा रहा है।
प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे सड़कों पर फिसलन जैसे हालात उत्पन्न हो रखे है, इसी के तहत बस फिसली और दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में सवार 12 लोग घायल हुए है, इस बीच राहत की बात यह है कि किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
एसएचओ कोटखाई मदन लाल की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, और राहत बचाव कार्य में जुटी। घायल हुए लोगों में से एक युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है। बारिश को लेकर प्रदेश में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं कोटखाई समेत आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है।