हिमाचल प्रदेश में आज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद, जानिए मौसम का हाल
हिमाचल। प्रदेश में मौसम अपनी करवट बदलने वाला है, सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है, इस बीच बारिश होने की पूरी- पूरी संभावना जताई जा रही है, साथ ही गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है, वहीं मौसम विभाग द्वारा आज ज्यादातर स्थानों पर मौसम के साफ रहने की संभावना बताई गई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ- कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तेज आंधी के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी
30 जून तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है, वहीं कल तेज आंधी के साथ ही बिजली गिरने को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन दिनों से लगातार तेज धूप का असर पहाड़ों पर भी देखने को मिल रहा है, मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ भी तप गए है। धूप के कारण तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
गर्मी से बचने के लिए पर्यटक कर रहे पहाड़ों का रुख
मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर रखा है, बढ़ती गर्मी में बुखार, उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है। पर्यटकों की भारी संख्या हिमाचल प्रदेश की ओर बढ़ रही है। शिमला समेत कई पर्यटन स्थल सैलानियों से पैक हो चुके है। भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है, कई जल स्रोत सूख गए है। बारिश न होने से जलस्रोतों के पानी में काफी कमी देखी गई है, इस बीच अगर बारिश न हुई तो लोगों की समस्याएं और बढ़ने लगेंगी।