धर्मशाला में उपजातियों के विलय को लेकर 1 जुलाई को हिमालयन गद्दी यूनियन करेगी महारैली

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के धर्मशाला जिले में 16 जून को पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर स्थगित हुई गद्दी शब्द जोड़ने के लिए हिमालयन गद्दी यूनियन की महारैली को अब एक जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जिसमें कि हिमालयन गद्दी यूनियन हिमाचल प्रदेश हजारों लोगों के साथ जिला मुख्यालय धर्मशाला में अपनी मुख्य मांग गद्दी शब्द जोड़ने को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है। अभी तक गद्दी समुदाय की 13 उप जातियों में से सात के साथ गद्दी शब्द जोड़ा गया है। लेकिन अभी तक छह को पूरी तरह से वंचित रखा गया है। जिसके कारण वर्षों से राजस्व रिकॉर्ड की गलती को सुधारने की मांग उप जातियों की तरफ उठाई जा रही है।

इसके अलावा इस मामले को लेकर होने वाले चुनावों से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से बयाबाजी शुरु हो गई है। जिस पर हिमाचल प्रदेश के हिमालयन गद्दी यूनियन के अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह ने दो टूक पार्टियों को बता दिया है कि सालों से वोट के लिए यूज होती रही बड़ी जनसंख्या अब बहकावें नहीं आने वाली है। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अब अपना हक लेने के बाद उप जातियों के लाखों लोग हिमाचल खासकर कांगड़ा चंबा में चुनावों में अपना रुख स्पष्ट करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि तत्तकालीन सरकार राजस्व रिकॉर्ड की गलती को सुधारते हुए जल्द इसमें सुधार की जो सिफारिश जिलाधीश की तरफ से छानबीन के बाद की गई थी उसके अनुसार नोटिफिकेशन जारी करें। यह भी कहा कि नेताओं की बयानबादी से काम नहीं चलने वाला है, इनका उनको खामियाजा भुगतने के लिए उनको तैयार रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *