मैदानी राज्यों के स्कूलों में अवकाश के चलते हिमाचल के पर्यटन स्थल हुए गुलजार
हिमाचल। प्रदेशभर के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा हो चुकी है, अवकाश एक जून से तीस जून तक घोषित किया गया है, इस बीच पर्यटक अपनी पूरी फैमिली के साथ हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे है। पर्यटकों की लगातार भीड़ प्रदेश में बढ़ती जा रही है, वहीं 90 प्रतिशत तक होटल बुक हो चुके है। मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के चलते लोग पहाड़ों का रुख कर रहे है।
30 हजार से अधिक वाहन पहुंच रहे शिमला
हफ्तेभर में लगभग 30 हजार वाहन शिमला सहित मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, खजियार व कसौली, चायल में पहुंच रहे है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अमित कश्यप द्वारा बताया गया कि जून माह में स्कूलों की छुट्टियों के चलते पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, पर्यटकों द्वारा दूर- दराज के पहाड़ी क्षेत्रों की मांग ज्यादा की जा रही है। पर्यटक मैदानों में पड़ रही गर्मी के चलते पहाड़ों का रुख कर रहे है, मैदानों में गर्मी से हाल बुरे चल रहे है।
पर्यटक उठा रहे लाहुल घाटी का लुप्त
दिन के समय में तो लोगों का घरों से बाहर निकलना ही मुश्किल हो रखा है। गर्मी और भीड़- भाड़ के चलते पर्यटक शांत वातावरण को तलाशते हुए पहाड़ों की ओर बढ़ रहे है, और यहां पर बिताए सुकून के पलों को अपने कैमरे में कैद कर ले जा रहे है। लाहुल घाटी का भी पर्यटक अच्छा लुप्त उठा रहे है, यहां पर एक हजार तक टैंटों की पूरी व्यवस्था है, साथ ही यहां पर 150 से अधिक होटल हैं।
बिना बुकिंग ठहरने की व्यवस्था नहीं
हालांकि सभी होटलों में फुल बुकिंग की जा चुकी है। बीते दो दिनों से शिमला के होटलों में बिना बुकिंग के ठहराव नहीं किया जा रहा है। होटलों मालिकों द्वारा निर्देश दिए गए है कि बिना बुकिंग के किसी को भी होटल में न रुकने दिया जाए। पर्यटकों की बढ़ती भीड़ से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे है।