हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इंद्र जीत ने अपनी लवर के साथ लिए सात फेरे

Spread the love

हिमाचल। प्रसिद्ध लोक गायक इंद्र जीत ने अपने बारह साल पहले के प्यार नीना के साथ सात फेरे ले लिए है, बीते दिन दोनों ने कुल्लू के ऐतिहासिक वैष्णों माता मंदिर में हिंदू रिति- रिवाज के साथ फेरे लिए। दोनों काफी लंबे समय से एक- दूसरे के प्यार में थे, और आखिरकार लंबे समय के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरों से लेकर अन्य बातें तक काफी चर्चा में है। दोनों की शादी की तस्वीरों को लोग खूब लाइक कर रहे है।

पूरे हिंदू रिति- रिवाज से हुई शादी

इन दोनों की शादी साल के सबसे चर्चित विवाह समारोहों में से एक बन गई है। दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में ये दोनों शादी के बंधन में बंधे। पूरे हिंदू रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई। शादी के बंधन में बधने के पश्चात हिमाचली लोक गायक इंद्र जीत अपनी प्रेमिका पत्नी नीना को विधिवत रूप से गृह प्रवेश के लिए ले गए। सारी रस्मों के साथ नीना का गृह – प्रवेश हुआ, वहीं आज प्रदेश के नामी ग्रामी नेताओं व कलाकारों के साथ स्माइल रोजोर्ट में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। रिसेप्शन में खास तौर की तैयारियां की गई है, जानी- मानी हस्तियों से लेकर नेता तक रिसेप्शन में शामिल होंगे।

रिसेप्शन में हस्तियां बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक व प्रदेश भर के कलाकारों के अलावा दोनों के रिश्तेदार व चाहने वाले भी शामिल होंगे। कई जानी हस्तियां अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगे। बताया जा रहा है कि करनैल राणा, पियूष राज, धीरज शर्मा, सुनील राणा, संजीव दिक्षित, राजीव थापा, धमेंद्र शर्मा, टविंकल, सुनील मस्ती, डाबे राम कुल्लवी, कुमार साहिल, रेशमा शाह, कुशल वर्मा, नीरू चांदनी, काकू राम ठाकुर, विक्की रजत, एसी भारद्वाज, कृष्णा ठाकुर, गोपाल शर्मा, दीपक जनदेवा, नरेंद्र ठाकुर, हनी नेगी जैसे आदि कलाकार अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *