हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों की दो महीने बाद फिर से बढ़ेगी रौनक
हिमाचल। प्रदेश के पर्यटन स्थलों में एक बार फिर से रौनक बढ़नी शुरु होने वाली है, 15 सितंबर से राफ्टिंग व पैराग्लाइंडिंग को शुरु किया जा रहा है। इससे पहले 15 जुलाई को राफ्टिंग व पैराग्लाइंडिंग को बंद कर दिया गया था। बरसाती मौसम शुरु होने के कारण राफ्टिंग, पैराग्लाइंडिंग को बंद करवाया गया था, जिसके चलते यहां पर पर्यटकों की आवाजाही भी काफी कम हो गई थी। कुल्लू व मनाली की घाटियों में तो पर्यटक बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहे थे, जिसके चलते यहां पर कारोबार भी ठप पड़ रखा था। अब फिर से पर्यटकों के आने से पर्यटन कारोबार काफी चमक उठेगा, और कारोबारियों का व्यवसाय फिर से पटरी पर लौट आएगा।
15 सितंबर से शुरु होंगे सभी प्रकार के साहसिक खेल
15 जुलाई से सभी प्रकार के साहसिक खेलों पर प्रतिबंध लगाया गया था, जो कि 15 सितंबर तक का था। अब 15 सितंबर के बाद से इनका प्रतिबंध हट जाएगा, जिससे मंदा पड़ा पर्यटन कारोबार फिस से सुचारु हो जाएगा। व्यास नदी में रिवर राफ्टिंग शुरु होगी, साथ ही सोलंग में पैराग्लाइडिंग शुरु होने से यहां के छोटे कारोबारियों का व्यवसाय शुरु हो जाएगा। इस बार के विंटर सीजन में कारोबारियों का मानना है कि उनका कारोबार काफी अच्छा चलेगा।
विंटर सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद
जहां कोरोना महामारी के चलते सभी की आवाजाही बंद हो रखी थी, वहीं इस बार हालातों में सुधार के चलते विंटर कारोबार भी अच्छा चलेगा। राफ्टिंग व पैराग्लाइंडिंग को इसी बार बंद नहीं किया गया था, यहां पर हर साल बरसाती सीजन के शुरु होती ही इनको बंद कर दिया जाता है। सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया जाता है। 15 सितंबर से शुरु होने वाली राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग के लिए कारोबारी तैयारी करने में जुट गए है।