हिमाचल प्रदेश के टमाटर के बढ़े दाम, किसानों में खुशी की लहर, जानिए कितने रुपये बढ़े हिमाचली टमाटर के दाम

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के टमाटर के दाम मंडियों में बढ़ गए है, जिसके बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ उठी है, जहां टमाटर के गिरते दामों ने किसानों की समस्याएं बढ़ा रखी थी, वहीं अब टमाटर की बढ़ती कीमत ने किसानों के चेहरे पर खुशी की उमंग भर दी है। टमाटर की कीमत 21 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 38 रुपये किलो हो गई है, यानि की टमाटर की कीमत में 17 रुपये की बढ़त हुई है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सबसे ज्यादा टमाटर की खेती है, यहां पर इस बार लगभग 5200 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों ने टमाटर की खेती की थी, और जब टमाटर की कीमत में लगातार गिरावट आई, तो इन किसानों के चेहरे पर दुख के पूरे- पूरे भाव देखे गए, वहीं अब कीमत बढ़ने से खुशी की लहर दौड़ रही है।

कर्नाटक के टमाटर के गायब होने से बढ़े दाम 

हिमाचली टमाटर की अचानक बढ़ती कीमत के पीछे कर्नाटक का टमाटर मंडियों से गायब होना बताया जा रहा है। कर्नाटक के टमाटर के मंडियों से गायब होने के बाद हिमाचली टमाटर की कीमत बढ़ी है, वहीं कुछ दिनों बाद अब अन्य राज्यों के टमाटर के खत्म होने के बाद फिर से हिमाचली टमाटर की कीमत बढ़ सकती है। हिमाचली किसानों को अब निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बार के टमाटर सीजन में प्रदेश के किसानों ने बहुत निराशा झेली, अन्य जिलों के टमाटर के मंडियों में दस्तक देने से हिमाचली टमाटर की कीमत में लगातार गिरावट देखी गई।

टमाटर की कीमत में 17 रुपये की हुई बढ़ोतरी

प्रदेश का टमाटर मंडियों में सात रुपये किलो तक बिका है, वहीं अब टमाटर की कीमत में 17 रुपये की बढ़ोतरी होने से मंदी की मार झेल रहे किसानों को राहत मिली है। सितंबर माह में जिस तरह से कर्नाटक का टमाटर न के बराबर देखा जा रहा है, उससे यहीं अनुमान लगाया जा रहा है, कि आने वाले दिनों में हिमाचली टमाटर की कीमतें और बढ़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *