हिमाचल प्रदेश में जल्द होगी 500 एलोपैथिक व 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नियुक्ति- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सैजल
हिमाचल। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव बेचड़ के बाग में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे है, यहां पर स्वास्थ्य मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेला और तीज- त्योहार हमारी संस्कृति का परिचय है, हमें इन्हें कभी भूलना नहीं चाहिए, और न ही आने वाली पीढ़ी को भूलने देना है। मेले के जरिए लोगों को अपना सुख- दुख बांटने के साथ ही प्रदेश की संस्कृति के बारे में जानने का अवसर भी प्रदान होता है।
प्रदेश के 45 अस्पतालों में डाक्टरों के रिक्त पद भरे जाएंगे
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सैजल ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही 500 एलोपैथिक और 200 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इन चिकित्सकों की नियुक्ति करने से प्रदेश के खाली पड़े 45 अस्पतालों में डॉक्टरों के पद भी भरे जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया गया है। राजकीय महाविद्यालय का नौहराधार में शुभारंभ करने के साथ ही हरिपुरधार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत किया है।
पराडा में पशु चिकित्सालय का किया लोकार्पण
ददाहू में भी खंड विकास अधिकारी कार्यालय की घोषणा की गई है। डॉ राजीव सैजल ने इससे पहले पराडा में पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया, जो कि 79 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित हुआ है। इस नवनिर्मित पशु चिकित्सालय के लोकार्पण से क्षेत्र की तीन पंचायतों के लगभग 3000 पशुपालकों को लाभ दिया जाएगा। इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने 87 लाख रुपये की लागत से निर्मित भेनु- छपराना सड़क का भी लोकार्पण कर इस मार्ग पर बस ट्रायल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।