हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किया 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, 87.7 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में दसवीं कक्षा के बच्चों को पिछले ढाई महीने से अपने रिजल्ट का इंतजार था, जो कि आज खत्म हो गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट का परिणाम 87.7 प्रतिशत तक रहा है, वहीं इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का दबदबा अधिक रहा है। दसवीं कक्षा के 90375 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

मंडी जिले की देवांगी और प्रियंका ने किया टॉप

78573 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है, और 9571 फेल हुए है, वहीं मंडी जिले की देवांगी और प्रियंका ने टॉप किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज सुबह 11 बजे के आसपास प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट के घोषित होते ही सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी के भाव आ गए, लगभग ढाई महीने से रिजल्ट का इंतजार कर रहे बच्चों का रिजल्ट जारी होने से अभिभावकों के चेहरे भी खिल उठ गए।

जिला बिलासपुर के आदित्य सांख्यान रहे दूसरे स्थान पर

बीते कुछ दिन पहले ही शिक्षा बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने की बात कहीं गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते बोर्ड रिजल्ट घोषित नहीं कर पाया था, जिसके बाद आज रिजल्ट जारी किया गया है। मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान जिला बिलासपुर के आदित्य सांख्यान ने प्राप्त किया है।

मंडी की अंशुल ठाकुर और ऊना जिले की सिया ठाकुर ने किया तीसरा स्थान प्राप्त

तो वहीं तीसरे स्थान पर मंडी की अंशुल ठाकुर और ऊना जिले की सिया ठाकुर रही है। टाप टेन में लड़कियों द्वारा बाजी मारी गई है, वहीं मेरिज लिस्ट में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों का दबदबा ज्यादा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *