हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह रक्षकों को दी बड़ी सौगात
हिमाचल। प्रदेश सरकार द्वारा गृह रक्षकों को बड़ी सौगात दी गई है, होमगार्ड जवानों को अब प्रतिमाह 26492 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। गृह रक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी होने से लगभग पांच हजार गृह रक्षकों को बड़ी राहत मिली है। गृह रक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी होने से अब वह बिना किसी परेशानी के सम्मानजनक रुप से अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे। बढ़ती महंगाई के चलते जहां होम गार्ड लगातार अपनी सेवा में कार्यरत रह रहे थे, वहीं सरकार द्वारा इनको बड़ी राहत दी गई है। मानदेय में बढ़ोत्तरी होने से सभी के चेहरे पर खुशी के भाव देखे जा रहे है।
गृह रक्षकों को मिलेगा 883 रुपये दैनिक मानदेय
गृह रक्षकों का अभी मानदेय बीस हजार रुपये तक का था, इस कड़ी गर्मी में भी वह अपनी ड्यूटी को बिना किसी भेदभाव के पूरी तरह से निभा रहे थे। सरकार द्वारा अब इनका मानदेय बढ़ाकर एक सराहनीय पहल की गई है। गृह रक्षकों को पहले 675 रुपये दैनिक मानदेय मिलता था, लेकिन अब सरकार की अधिसूचना के बाद इन्हें 883 रुपये दैनिक मानदेय के तौर पर मिलेगा। नए वेतन नियम के मुताबिक बेसिक वेतन 20200 रुपये, 31 फीसद महंगाई भत्ता और 30 रुपये धुलाई भत्ता शामिल है।
गृह रक्षकों ने किया सरकार का धन्यवाद
प्रदेश सरकार ने एक साथ गृह रक्षकों के मानदेय में 6234 रुपये की बढ़ोतरी की है। प्रदेश सरकार का गृह रक्षक संघ ने इस सौगात के लिए धन्यवाद अदा किया है। सीएम जयराम ठाकुर द्वारा बीते दो दिन पहले शिमला में गृह रक्षकों के मानदेय बढ़ाने का फैसला किया गया था, और आज इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सरकार करेगी प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये खर्च
सीएम ठाकुर द्वारा बताया गया कि गृह रक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी के बाद प्रदेश सरकार प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये और प्रतिवर्ष 34 करोड़ रुपये गृह रक्षकों के मानदेय पर खर्च करेगी। गृह रक्षकों को आज बड़ी राहत प्राप्त हुई है। रोजाना सभी रक्षक अपनी सेवा प्रदान करते है, कभी गर्मी के बीच खड़े रहकर, तो कभी कड़क ठंड में रहकर अपनी सेवा देते है। इनकी लिए सरकार द्वारा यह अच्छी पहल की गई है।